जिस तरह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आईआईटी, मैनेजमेंट के लिए आईआईएम और मेडिकल के क्षेत्र में एम्स देश के सर्वोत्तम संस्थान हैं, ठीक उसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में आईआईएमसी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन) को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। आईआईएमसी सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि पत्रकारिता के प्रति जुनून रखने वाले हजारों युवाओं का सपना है। यह संस्थान सिर्फ शिक्षा नहीं देता, बल्कि अपने छात्रों में वह दृष्टि और क्षमता विकसित करता है, जिससे वे समाज को एक नई दिशा दिखा सकें। यदि आप जनसंचार के माध्यम से दुनिया में जो बदलाव हो रहे हैं, उसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो आईआईएमसी आपके सपनों का वह पुल है, जो आपको सफलता की ऊंचाईयों तक ले जाएगा।
क्या है आईआईएमसी ?
आईआईएमसी, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीनस्थ एक स्वायत्त संस्थान है। इसकी स्थापना 17 अगस्त, 1965 में हुई थी। आईआईएमसी देश के सर्वश्रेष्ठ मीडिया संस्थानों में से एक है, जो पत्रकारिता, जनसंचार, विज्ञापन और जनसंपर्क क्षेत्रों में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है। नई दिल्ली स्थित मुख्य परिसर के अलावा, इसके क्षेत्रीय केंद्र ढेंकनाल (ओडिशा), जम्मू(जम्मू-कश्मीर), अमरावती(महाराष्ट्र), कोट्टायम(केरल) और आइजोल(मिजोरम) में भी हैं। संस्थान की शिक्षण गुणवत्ता, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और देश के अनुभवी फैकल्टी ही इसे विशिष्ट बनाते हैं।
आईआईएमसी में दाखिला कैसे लें ?
आईआईएमसी में प्रवेश के लिए छात्रों को सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) पीजी के माध्यम से आवेदन करना होता है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च के महीने में होना है। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है, और इसी के परिणाम के आधार पर छात्रों को संस्थान में दाखिला दिया जाता है।
प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?
किसी भी प्रवेश परीक्षा के लिए सही रणनीति और मेहनत की जरूरत है। अगर आप महंगी कोचिंग और पेड कोर्स नहीं ले सकते, तो चिंता की बात नहीं। ‘Self-study is the best study’- इस वाक्य को अपनाकर आप आईआईएमसी में दाखिले का सपना पूरा कर सकते हैं। सबसे पहले आप पिछले 2-3 वर्षों के प्रश्न पत्र देखें, और यह समझने की कोशिश करें कि किस टॉपिक से अधिक सवाल और किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। आप बेसिक समझ के लिए केवल जे. कुमार की किताब ‘भारत में जनसंचार’ से भी अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, करेंट अफेयर्स और बेसिक पॉलिटी की जानकारी के लिए यूट्यूब पर किसी अच्छे चैनल को फाॅलो कर सकते हैं।
परीक्षा में क्या-क्या पूछा जाता है ?
सीयूईटी पीजी की इस परीक्षा में कुल 75 प्रश्न होते हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में परीक्षा पैटर्न में लगातार बदलाव होते रहे हैं, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से सामान्यतः इन विषयों से अधिक सवाल पूछे जा रहे हैं:
मीडिया एप्टीट्यूड : 45-50 प्रश्न
करेंट अफेयर्स : 7-8 प्रश्न
पॉलिटी : 7-8 प्रश्न
इतिहास (कला, संस्कृति और आधुनिक इतिहास) : 3-5 प्रश्न
भूगोल और अर्थशास्त्र : 3-5 प्रश्न
इन विषयों पर फोकस करके आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर आपके पास पर्याप्त समय नहीं है, तो मीडिया एप्टीट्यूड और करेंट अफेयर्स पर अधिक फोकस करें। अब सबसे अहम सवाल कि स्टडी मैटेरियल कहां से और कैसे मिलेगा ? इसके लिए आप गूगल और यूट्यूब की मदद ले सकते हैं, गूगल पर सैकड़ों ऐसे वेबसाइट उपलब्ध हैं, जहां आपको मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की सभी स्टडी मैटेरियल फ्री में मिल सकती हैं।
आईआईएमसी में कौन-कौन से कोर्स हैं ?
आईआईएमसी पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में कई कोर्स प्रदान करता है, जैसे:
1. हिंदी पत्रकारिता
2. अंग्रेजी पत्रकारिता
3. रेडियो और टेलीविजन पत्रकारिता
4. विज्ञापन और जनसंपर्क
5. डिजिटल मीडिया
6. मीडिया बिजनेस स्टडीज (एमए)
7. स्ट्रेटजिक कम्युनिकेशन (एमए)
इसके साथ ही, भाषायी पत्रकारिता में मलयालम पत्रकारिता, उड़िया पत्रकारिता और मराठी पत्रकारिता और उर्दू पत्रकारिता हैं। आगामी वर्षों में कुछ कोर्सेज और बढ़ने की संभावनाएं हैं।
मास कम्युनिकेशन में करियर
आईआईएमसी से पढ़ाई करने के बाद छात्रों के लिए करियर के लिए विभिन्न अवसर खुल जाते हैं। यहां से पढ़ाई करने वाले छात्र देश के कई प्रमुख मीडिया हाउस में संपादक, उप संपादक, न्यूज एंकर, स्क्रिप्ट राइटर, वीडियो एडिटर, 3 डी डिजाइनर, ग्राफिक्स और एनीमेशन निर्माता, पॉलिटिकल कंसल्टेंट के तौर पर और फिल्म इंडस्ट्री आदि में काम कर रहे हैं। आजकल डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, विज्ञापन एजेंसियों और अन्य प्रमुख संगठनों में भी कंटेंट राइटर की भारी मांग है।
नोट- यदि अब भी आपके मन में कोई प्रश्न हों, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ जाइये, और जो भी सवाल हों लिखकर भेजें। संभवतः आपके सभी सवालों के जवाब यहां मिल जायेंगे।
Write a comment ...