शुभरंग पीला...
17 दिसंबर की दरम्यानी रात चचेरी बहन की शादी की तैयारी चल रही है, अब वरमाला होने को है… धनबाद में टेंपरेचर 3 डिग्री सेल्सियस हो चुका था, सर्दी रात में पूरा शरीर जैसे मानों शील हो रहा हो, ठंड की वजह से मन चाय-कॉफी की तरफ आकर्षित हुआ। ये सारी बातें लिखते समय कुछ चीजें धूमिल सी हो रही हैं, मेरे फुफेरे भाई ने चाय-कॉफी वाले स्टाल की ओर इशारा करते हुए एक येलो ड्रेस में खड़ी लड़की पर ध्यान दिलाया.