देशी-विदेशी फूलों से गुलजार हो रही शादियां, कपल लाखों खर्च करने को तैयार
शादी का मौसम आते ही शहरों में फूलों की मांग में भी तेजी आ जाती है। हर कोई अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए सजावट में फूलों का भरपूर इस्तेमाल करता है। बात सिर्फ दूल्हे राजा की गाड़ी सजाने या हल्दी सेरेमनी की रंगीनता को बढ़ाने और मंडप सजाने तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि अब शादी घर या मैरेज हाल के प्रत्येक कोने को महकाने का चलन बढ़ा है। पैसेज के गलियारे, स्वागत द्वार, और रिसेप्शन हाल भी अब देशी और विदेशी फूलों से सज रहे हैं। यह बदलाव न केवल पारंपरिक सजावट को नयापन दे रहा है, बल्कि दूल्हा-दुल्हन की शादी को एक अंतरराष्ट्रीय फ्लेवर भी प्रदान कर रहा है।