राजधानी रांची का बिरसा मुंडा बस टर्मिनल खादगढ़ा इन दिनों नशेड़ियों और जुआरियों का अड्डा बन गया है। कभी बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के सामने तो कभी टिकट काउंटर के पास ऐसे अवांछित लोग नशापान करते मिल जाते हैं। जो बस यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं। मुख्य द्वार पर भी असामाजिक तत्वों का जमघट बना रहता है।
बता दें कि बस यात्रियों की सुविधा के लिए बने डोरमेट्री पर भी नशेड़ियों का ही राज चलता है। तभी तो इसके इर्द गिर्द शराब की खाली बोतलें और नशीले पदार्थों के रैपर देखने को मिले। बस स्टैंड में सुरक्षा से लेकर साफ-सफाई का जिम्मा नगर निगम रांची का है। लेकिन इनके पदाधिकारी और कर्मी कभी कभार ही एक्शन मोड में दिखते हैं। जिसका फायदा यहां मंडराते असामाजिक तत्त्व उठाते हैं। शाम ढलते ही बस स्टैंड पूरी तरह से असुरक्षित क्षेत्र में बदल जाता है। आए दिन यहां मारपीट की घटना देखने और सुनने को मिलती हैं।
न कोई सिक्योरिटी न सीसीटीवी, भगवान भरोसे सब कुछ
बस स्टैंड में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। यहां की डाॅरमेट्री में यात्रियों के समान व तमाम चीजें रहती हैं, जिसकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड नहीं हैं। हालांकि, बस स्टैंड में यात्रियों की सुरक्षा के लिए 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात होती है लेकिन उनमें से अधिक खराब हो चुके हैं। बस स्टैंड के इंचार्ज की ओर से यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर कई बार नगर प्रबंधक रांची को आवेदन भी दिया गया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर नतीजा सिफर है। यही कारण है कि आए दिन बिरसा बस स्टैंड खादगढ़ा में खड़ी बस की बैटरी चोरी होने की घटना हो या फिर बस में आग लगने की घटना, ये आम हो चुकी हैं।
न पीने का साफ पानी और न साफ-सफाई, दावे हवा हवाई
नल से बूंद- बूंद कर पानी आता है, यह समस्या पिछले 4-5 महीने से बनी हुई है। यह पानी भी पीने योग्य नहीं होता है। साफ पानी के लिए यात्रियों को यहां वहां भटकना पड़ता है, लेकिन पानी बस स्टैंड में कहीं नसीब नहीं होता। मजबूरन या तो गंदा पानी पीना होता है या फिर पीने के पानी के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं। यानी बोतल बंद पानी पीते हैं।
बस स्टैंड में गड्ढे ही गड्ढे, जल जमाव से यात्री परेशान
स्टैंड में सैकड़ों छोटे- बड़े गड्ढे हैं, जहां गंदा पानी जमा रहता है। जिस कारण स्टैंड में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। शाम ढलते ही मच्छरों की फौज यात्रियों को सताने लगती हैं। कचरे का अंबार लगा रहता है और सफाई के नाम पर व्यवस्था नदारद है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है।
“यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, जिन लोगों ने बस स्टैंड को शराब का अड्डा बना दिया है, इंफोर्समेंट टीम को भेजकर उनपर कार्रवाई की जाएगी। बस स्टैंड में जो भी समस्याएं उसका समाधान किया जाएगा”
- संदीप सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम रांची।
Write a comment ...